GT vs CSK: धोनी की टीम ने अंतिम मैच में दिखाई ताकत, डेवाल्ड ब्रेविस और गेंदबाजों ने मिलकर गुजरात को दी 83 रन से करारी शिकस्त
डेवाल्ड ब्रेविस की ताबड़तोड़ फिफ्टी के बाद नूर अहमद और अंशुल कंबोज की धारदार गेंदबाज़ी से चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराया।

IPL 2025 GT vs CSK Highlights: धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में दमदार खेल दिखाया और गुजरात टाइटंस को 83 रन से करारी शिकस्त दी। पहले डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों ने सीएसके को 230 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचाया, फिर नूर अहमद और अंशुल कम्बोज जैसे गेंदबाजों ने गुजरात की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इस हार के साथ गुजरात की टॉप-2 में जगह पक्की करने की उम्मीदों को झटका लगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 67वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 231 रन का विशाल लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत तेज़ रही, हालांकि टीम को पहला झटका 44 के स्कोर पर मिला जब आयुष म्हात्रे 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉनवे और उर्विल पटेल के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई।
डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लेकिन असली धमाका डेवाल्ड ब्रेविस ने किया उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 57 रन ठोक दिए। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए।
231 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात की शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। शुभमन गिल (13), जोस बटलर (5) और शेरफेन रदरफोर्ड (0) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए और टीम 6 ओवर में 35-3 रन ही बना पाई।
इसके बाद साई सुदर्शन (41) और शाहरुख खान (19) ने 50+ रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर गेम पलट दिया। जडेजा ने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और दो अहम विकेट झटके।
नूर अहमद ने भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने राशिद खान (12), राहुल तेवतिया (14) और अरशद खान (20) को चलता किया। वहीं अंशुल कंबोज ने सिर्फ 2.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट निकाले और गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई।
सीएसके ने यह मैच 83 रन से जीत लिया। हालांकि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिरी लीग मैच में टीम ने दम दिखाया और सम्मानजनक विदाई ली। उधर गुजरात टाइटंस के लिए यह हार भारी पड़ सकती है।