Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप शुभमन गिल को कैप्टन बना सकते हैं। गिल टूर्नामेंट में 6 मैचों में 51 की औसत से 255 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, उकने नाम टी20 फॉर्मेट में 4057 रन दर्ज हैं। GT के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को चुन सकते हो। पंत टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। वो टूर्नामेंट में 157 की स्ट्राइक रेट से 194 रन ठोक चुके हैं। पंत के नाम टी20 फॉर्मेट में 4548 रन दर्ज हैं। वो इस फॉर्मेट में 2 शतक और 24 अर्धशतक ठोक चुके हैं।