Cricket Image for Gt Vs Rcb Mahipal Lomror Dismissal Overturned Ball Hits Random Cable Watch Video (GT vs RCB)
Ball Hitting The Cable: महिपाल लोमरोर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक विचित्र हालात में फंस गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बाएं हाथ के बल्लेबाज डीप में कैच आउट हुए लेकिन, इसके बावजूद उन्हें नॉटआउट दिया गया क्योंकि, गेंद स्टेडियम में मौजूद केबल तार से टकरा गई थी।
आरसीबी की बल्लेबाजी के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर महिपाल लोमरोर ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला। गेंद काफी देर हवा में थी और डेविड मिलर ने कैच लपक लिया लेकिन, इसके बाद शुरू हुआ असल बवाल।
महिपाल लोमरोर ने कैच के तुरंत बाद ऑनफील्ड अंपायर से कुछ मुद्दा उठाया। मुद्दा ये था कि गेंद केबल तार से टकराने के बाद मिलर के हाथों में गई थी। ऑनफील्ड अंपायर ने फैसला किया कि रिप्ले में देखा जाए कि आखिर बवाल है तो है क्या।