IPL 2022: फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से रौंदकर गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन, हार्दिक पांड्या (Image Source: BCCI)
IPL 2022: कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन और शुभमन गिल की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात पहली बार में ही चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। 2008 में पहली बार राजस्थान ने ट्रॉफी जीतकर यह कारनामा किया था।
पांड्या ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और फिर बल्लेबाजी में 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मददे से 34 रन की पारी खेली।