Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच गुरुवार, 22 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि WPL 2026 के मौजूदा सीजन में पिछली बार जब इन दोनों ही टीमों की टक्कर हुई थी तब गुजरात जायंट्स ने 208 रनों का लक्ष्य बचाते हुए यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से धूल चटाई थी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एशले गार्डनर की कप्तानी वाली GG की टीम एक बार फिर ये कारनामा कर पाती है या नहीं। वहीं दूसरी तरफ मेग लैनिंग की कैप्टेंसी वाली यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स से अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
GG-W vs UP-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी