Advertisement
Advertisement
Advertisement

ईरानी कप में गुजरात को 359 रनों की बढ़त

मुंबई, 22 जनवरी | पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में ईरानी कप मैच के तीसरे दिन रविवार को शेष भारत की टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक आठ

Advertisement
ईरानी कप में गुजरात को 359 रनों की बढ़त
ईरानी कप में गुजरात को 359 रनों की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2017 • 08:01 PM

मुंबई, 22 जनवरी | पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में ईरानी कप मैच के तीसरे दिन रविवार को शेष भारत की टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी के आधार पर गुजरात ने 359 रनों की बढ़त ले ली है। चिराग गांधी 55 रन बनाकर और हार्दिक पटेल बिना खाता खोले नाबाद लौटे।  BREAKING: रवींद्र जेडजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

अपने पिछले दिन शनिवार के स्कोर नौ विकेट पर 206 रनों से आगे खेलने उतरी शेष भारत की टीम तीसरे दिन खाते में केवल 20 रन ही ओर जोड़ पाई। टीम के आखिरी विकेट 226 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज (26) के रूप में गिरा। शेष भारत की टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 86 रन बनाए। गुजरात के लिए चिंतन गाजा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं पटेल ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा, मोहित थडानी को दो और ईश्वर चौधरी को एक सफलता हासिल हुई। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी गुजरात की टीम ने 42 के कुल योग पर सामित गोहेल (1) और ध्रुव रावल (23) के रूप में अपने दो विकेट गंवाए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए प्रियांक और पार्थिव ने 85 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया। इसकी स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने रिद्धिमान साहा के हाथों प्रियांक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांक के आउट होने के बाद पार्थिव भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 133 के स्कोर पर शाहबाज नदीम की गेंद पर अखिल हेरवाडकर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2017 • 08:01 PM

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

पार्थिव के आउट होने के बाद मनप्रीत जुनेजा और चिराग ने गुजरात की पारी को संभाला। जुनेजा 12 रन बना पाए थे कि मोहम्मद सिराज ने उन्हें साहा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। टीम का छठा विकेट 184 के कुल योग पर करन पटेल के रूप में गिरा। उन्हें नदीम ने पगबाधा आउट किया।  इसके बाद चिराग का साथ देने आए मोहित थडानी (11) और चिंतन गाजा (2) को भी नदीम ने ज्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं दिया और पवेलियन भेजा। गाजा के आउट होने के साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया।  शेष भारत की टीम के लिए नदीम ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, जबकि सिराज ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा, पंकज सिंह, सिद्धार्थ को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement