राजकोट, 14 अप्रैल| गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम गुजरात आईपीएल के इस सत्र में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। अपने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पिछले मैच में टीम से बाहर रहने वाले पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस मैच में खेल रहे हैं। पुणे की टीम ने आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ की, लेकिन बाकी दो मैचों में उसे किग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से हार झेलनी पड़ी।