Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या पर लटकी NCA की तलवार, गुजरात टाइटन्स को लग सकता है बड़ा झटका

IPL 2022: आईपीेएल 15 का आगाज़ होने से पहले Gujarat Titans की टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है, क्योंकि टीम के कप्तान Hardik Pandya को NCA में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

Advertisement
Cricket Image for हार्दिक पांड्या पर लटकी NCA की तलवार, गुजरात टाइटन्स को लग सकता है बड़ा झटका
Cricket Image for हार्दिक पांड्या पर लटकी NCA की तलवार, गुजरात टाइटन्स को लग सकता है बड़ा झटका (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 15, 2022 • 11:13 AM

Hardik Pandya IPL: इस साल IPL का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के सीज़न 15 में दस टीम्स टाइटल के लिए भिड़ती नज़र आएंगी, लेकिन इससे पहले Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जो टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 15, 2022 • 11:13 AM

आईपीएल की नई नवेली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम की कमान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर सौपी है, लेकिन यह खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहा है। हार्दिक ने अपनी खराब फिटनेस के कारण वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही इंडियन टीम के लिए भी कोई मैच नहीं खेला है। जिस वज़ह से यह खिलाड़ी आईपीएल से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच चुका है और वहीं से उनकी फिटनेस पर लास्ट अपडेट आएगा। अगर हार्दिक एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते तो वह आईपीएल का पूरा सीज़न भी मिस कर सकते हैं।

Trending

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने हार्दिक पर बात करते हुए कहा कि 'वह अगले दो दिन एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। हार्दिक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं और उन्होंने यूएई में टी20 कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।' उन्होंने बता करते हुए आगे कहा 'हार्दिक को फिटनेट टेस्ट पास करना होगा क्योंकि अब यह जरूरी हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आईपीएल खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरे थे।'

जानकारी के लिए बता दें खबरों के अनुसार हार्दिक बैटिंग और फिल्डिंग के लिए फिट माने जा रहे हैं, लेकिन उनकी बॉलिंग पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि गुजरात टाइटन्स की टीम ने यह साफ कर दिया है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर देख रही है। गुजरात टाइटन्स की टीम अपने आईपीएल अभियान 28 मार्च से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से होगा।

Advertisement

Advertisement