Advertisement
Advertisement
Advertisement

कहां हुई गुजरात टाइटंस से गलती? सुनिए हार्दिक पांड्या की ज़ुबानी

आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया है कि उनकी टीम से कहां गलती हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 24, 2023 • 10:08 AM
कहां हुई गुजरात टाइटंस से गलती? सुनिए हार्दिक पांड्या की ज़ुबानी
कहां हुई गुजरात टाइटंस से गलती? सुनिए हार्दिक पांड्या की ज़ुबानी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर दसवीं बार फाइनल में एंट्री कर ली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में गुजरात को भी पहली बार हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 15 रन से मैच हार गई।

इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में कुछ ज्यादा रन लुटा दिए और अंत में वही जीत और हार का फर्क साबित हुआ। हार्दिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम गेंद के साथ काफी सही थे, लेकिन हमने बुनियादी गलतियां कीं और इससे हमें नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। बहुत सी चीजें हमने सही की। हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन लुटा दिए।'

Trending


आगे बोलते हुए हार्दिक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें इस हार पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है। हमें दो दिन बाद खेलना है, फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है। यही उनकी (धोनी) खूबसूरती है, अपने दिमाग से और जिस तरह से वो गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं, वो सुनिश्चित करेगा कि आपको लगेगा कि वो 10 रन जोड़ रहा है। हम विकेट गंवाते रहे और वो सुनिश्चित करता रहा कि वो सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करे।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

अपनी बात खत्म करते हुए पांड्या ने कहा, 'अगर हम अगला गेम जीत सकते हैं तो रविवार को उनसे मिलना वाकई अच्छा होगा। जीवन में अफ़सोस अच्छा नहीं होता, हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने 15 रन अतिरिक्त दिए और हमने दोनों विभागों में सही काम नहीं किया। हम दो दिनों के बाद फिर से एक मैच खेलेंगे, चलो सबसे अच्छे की उम्मीद करते हैं। (क्या आप कल मैच देखेंगे?) हां, मेरा भाई खेल रहा है, मुझे आशा है कि मैं उसके खिलाफ वहां (अहमदाबाद) खेलूंगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement