Shubman Gill News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 35वें मुकाबले में बीते शनिवार, 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई और अपनी सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। हालांकि इस मैच के बाद बीसीसीआई ने GT के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक बड़ा झटका दिया और उन्हें सजा सुनाते हुए लाखों को जुर्माना ठोक दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, IPL की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें ये खुलासा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने धीमी ओवर की गति से गेंदबाज़ी की जिस वज़ह से उनके कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि ये सीजन में टीम का ऐसा पहला अपराध है।
ऐसा रहा मैच का हाल