राहुल तेवतिया सुर्खियों में हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने हारे हुए मैच में जान फूंक दी और अपने टीम को जीत दिलाई। राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों पर तूफानी 40 रन बनाए। इस पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। राहुत तेवतिया को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान जब गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था तब कुछ जानकारों को हैरानी हुई थी और उन्होंने गुजरात टाइटंस के इस फैसले को ब्लंडर तक कह दिया था।
हालांकि, पहले ही मैच में राहुल तेवतिया ने साबित कर दिया कि वो अपने खेल से क्या कर सकते हैं। राहुल तेवतिया की लाइफ संघर्षों से भरी रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में राहुल तेवतिया का जन्म हुआ था। राहुल तेवतिया ने 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। राहुल गांव में अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे।
देखते-देखते राहुल तेवतिया का खेल जुनून में तब्दील हो गया। राहुल के पिता जो पेशे से वकील थे वो चाहते थे कि उनका बेटा भी पढ़लिखकर कुछ बड़ा करे। लेकिन, बेटे की क्रिकेट में रूची को देखते हुए पिता ने उनको क्रिकेट अकेदमी में भर्ती करवाया। कुछ वक्त बाद राहुल पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की क्रिकेट अकेदमी में चले गए जहां उनके खेल में काफी निखार आया।