Advertisement

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ओपनर हुआ शुरुआती मुकाबलों से बाहर

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार ओपनर खिलाड़ी शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 08, 2024 • 15:58 PM
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ओपनर हुआ शुरुआती मुकाबलों से बाहर
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ओपनर हुआ शुरुआती मुकाबलों से बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs MI) के बीच 22 मार्च को होने वाला है। हालांकि अब टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, GT के स्टार सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से 24 मार्च को होने वाला है, लेकिन इस मैच में मैथ्यू वेड नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर इस दौरान तस्मानिया के लिए शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने वाला है जिस वजह से उनका सीजन के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध होना मुश्किल है।

Trending


आपको बता दें कि शेफील्ड शील्ड का फाइनल 21 मार्च से 25 मार्च तक खेला जाना है ऐसे में अगर ये मैच आखिरी दिन तक खेला जाता है तो ऐसे में मैथ्यू वेड गुजरात टाइटंस के शुरुआती दो मैच मिस कर सकते हैं। तस्मानिया के हेड कोच जेफ वॉन ने जानकारी दी है कि मैथ्यू वेड ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से संपर्क करके शेफील्ड शील्ड खेलने की अनुमति ले ली है और गुजरात टाइटंस को इससे कोई भी परेशानी नहीं है।

ये भी पढ़ें: Devon Conway को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं CSK के नए ओपनर बैटर

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि इस सीजन गुजरात टाइटंस कुछ बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। हार्दिक पांड्या जीटी से अलग हो गए हैं ऐसे में इस सीजन अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस को लीड करने वाले हैं। वहीं टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का भी टूर्नामेंट खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है।


Cricket Scorecard

Advertisement