IPL 2023: 3 ऑलराउंडर के साथ उतरेगी हार्दिक की सेना, ये होगी गुजरात टाइटंस की बेस्ट प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस ने पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता है। इस साल वह डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेंगे।
Gujarat Titans IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Auction) में 7 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में एक बार फिर GT टीम विजेता बनना चाहेगी, लेकिन ऐसा करने के लिए पहले गुजरात को अपनी बेस्ट XI खोजनी होगी। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो गुजरात टाइटंस की बेस्ट इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
शुभमन से डेविड मिलर तक मचाएंगे तबाही: गुजरात टाइटंस के बैंटिग ऑर्डर की खासियत यह रही है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही। साल 2023 में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। शुभमन गिल और मैथ्यू वेड की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। वहीं नंबर तीन पर साई सुदर्शन, नंबर चार पर कप्तान हार्दिक पांड्या और फिर डेविड मिलर रन बनाने की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
Trending
ऑलराउंडर बनेंगे टीम की जान: GT की ताकत कहीं ना कहीं उनके हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं। हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, और अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान गुजरात टाइटंस को मजबूती प्रदान करते हैं। अगर टीम का टॉप ऑर्डर किसी दिन खराब प्रदर्शन करता है तो तीन ऑलराउंडर की तिकड़ी गेंद के अलावा बैट से भी जलवे बिखेर सकती है।
Rate GT'S Auction On A Scale Of 10!#IPL2023 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #GujaratTitans #HardikPandya pic.twitter.com/8ytdD5ib80
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022
आग उगलेंगे गेंदबाज़: गुजरात टाइटंस की बेस्ट XI में कैरेबियाई पेसर अल्जारी जोसेफ, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, युवा यश दयाल और स्पिनर आर साई किशोर शामिल हो सकते हैं। बता दें कि GT ने ऑक्शन में आयरिश पेसर जोशुआ लिटिल को भी खरीदा है, ऐसे में वह भी मैनेजमेंट की निगाहों में रहेंगे।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
Gujarat Titans Best XI in IPL 2023: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, और मोहम्मद शमी