अपने पहले आईपीएल सीज़न में गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन राजस्थान के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी चर्चा का विषय बन चुके हैं। दरअसल, एक पत्रकार ने गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए तो सोलंकी काफी नाखुश दिखे।
गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले गुजरात द्वारा अपनी टीम में शामिल किया गया था। शुभमन के लिए सीज़न की शुरुआत तो खराब रही थी, लेकिन टीम के लिए कुछ खूबसूरत नॉक खेलकर उन्होंने दिखाया कि वो इस मंच पर भी बड़ी पारियां खेल सकते हैं। लीग चरण के 14 मैचों में गिल ने 31 की औसत और 133.89 के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं जो कि एक अच्छा प्रयास है।
यही कारण है कि विक्रम सोलंकी जर्नलिस्ट के सवाल से खफा हो गए। सोलंकी ने न्यूज 18 के हवाले से कहा, “देखिए अपने जो सवाल किया इससे मैं असहमत हूं। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने जो साझेदारी की है, वो सभी बहुत अच्छी साझेदारियां थीं और आप जो भी शुभमन गिल के बारे में कह रहे हैं, वो गलत है।”