Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: गुजरात लॉयंस ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मुंबई को हराया

मुंबई, 16 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयन्स के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने टॉस

Advertisement
आईपीएल 2016: गुजरात लॉयंस ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मुंबई को हराया
आईपीएल 2016: गुजरात लॉयंस ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मुंबई को हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2016 • 12:03 AM

मुंबई, 16 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयन्स के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा है।

मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन पार्थिव पटेल (34) ने बनाए।

गुजरात की गेंदबाजी के सामने मुंबई का ऊपरी क्रम और मध्य क्रम पूरी तरह से ढह गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे। कप्तान के जाने के बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हार्दिक पंड्या (2) को धवल कुलकर्णी ने आउट कर गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद जोस बटलर (16) भी 51 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

मुंबई के लिए सबसे बड़ा झटका केरन पोलार्ड (1) का आउट होना था। एक छोर संभाले सलामी बल्लेबाज पार्थिव को दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी, लेकिन पोलार्ड उनका साथ दे नहीं सके और प्रवीण ताम्बे का शिकार बने। इसके बाद आए अंबाती रायडू (20) ने पार्थिव के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 77 के कुल स्कोर पर पार्थिव भी पवेलियन लौट गए थे।

मुंबई का 130 के स्कोर के आस-पास पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में कुणाल पंड्या (नाबाद 20) और टिम साउदी (25) ने तेजी से रन बटोर कर टीम को 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की तरफ से ताम्बे और कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। शादाब जकाती, जेम्स फॉल्कनर और ड्वान ब्रावो को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2016 • 12:03 AM

गुजरात लॉयंस: 144 रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने मैच के अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करी। गुजरात के तरफ से एरोन फिंच ने एक बार फिर कमाल का खेल दिखाया और अंत तक आउट हुए बिना 54 गेंद पर 67 रन बनाए। फिंच के अलावा सुरेश रैना ने 27 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवर में धवल कुलकर्णी ने 3 गेंद पर 6 रन बनाकर गुजरात की टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह के अंतिम गेंद पर फिंच ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस के तरफ से गेंदबाजी में मिशेल म्क्क्लेनाघन ने कमाल का खेल दिखाकर 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो साथ ही बुमराह को 2 विकेट औऱ कुणाल पांड्या को 1 विकेट मिला।

Trending

मैन ऑफ द मैच: एरोन फिंच (मैन ऑफ द मैच)

Advertisement

TAGS
Advertisement