आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है और इस दौरान जिस मैच पर क्रिकेट फैंस की सबसे ज्यादा नजर है वह है भारत और पाकिस्तान का मैच। फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत-पाकिस्तान का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस मुकाबले को लेकर अभी से कई क्रिकेट दिग्गज अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने इस बड़े मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गुल ने कहा है कि अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ उस बड़े मुकाबले में बेहतरीन करना है तो उन्हें इंडिया के 2 बड़े बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा।
गुल ने जिन बल्लेबाजों का नाम लिया वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के विस्फोटक ओपनर तथा उप कप्तान रोहित शर्मा है। गुल ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, "इंडिया ने अपनी टीम को बनाने में बेहतरीन काम किया है और उनकी टीम काफी मजबूत है। आईपीएल की वजह से उन्हें बहुत मदद मिली है और उन्हें कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। अगर आप उनकी बल्लेबाजी को देखें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके मुख्य खिलाड़ी हैं। वह टीम इंडिया के टॉप आर्डर का हिस्सा है। उनको आउट कीजिए और भारत दबाव में आ जाएगी। अगर पावरप्ले में पाकिस्तान दो-तीन बल्लेबाजों को आउट कर देता है तो भारत के बचे हुए बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।"