GUL vs DUB, ILT20 Dream11 Prediction: गल्फ जायंट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच होगा दूसरा क्वालीफायर, ऐस (GUL vs DUB Dream11 Prediction)
GUL vs DUB, ILT20 Dream11 Prediction: इंटरनेशनल टी20 लीग 2024 (ILT20 2024) का दूसरा क्वालीफायर गल्फ जायंट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच शुक्रवार, 15 फरवरी 2024 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में सिकंदर रजा पर दांव खेल सकते हैं। वो टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और उन्होंने 10 इनिंग में 303 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी झटके हैं ऐसे में वो कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे।
GUL vs DUB Match Details: