Cricket Image for GUL vs SJH, Dream 11 Prediction: जेम्स विंस को बनाएं कप्तान, 5 बल्लेबाज़ टीम में क (GUL vs SJH)
Gulf Giants vs Sharjah Warriors Dream 11 Team
ILT20 का 14वां मुकाबला गल्फ जायंट्स और शारजाह वारियर्स के बीच सोमवार (23 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर गल्फ जायंट्स चार में से चार मुकाबले जीतकर टॉप पर काबिज है, वहीं शारजाह वारियर्स अब तक महज टूर्नामेंट में चार में से एक ही मैच जीत सकी है।
इस मैच में जेम्स विंस को कप्तान बनाया जा सकता है। यह इंग्लिश बैटर बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक चार मैचों में 152 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 228 रन बना चुका है। विंस के अलावा गल्फ जायंट्स टीम से शिमरोन हेटमायर, क्रिस लिन, डेविड वीज़े, और क्रिस जॉर्डन को पिक करना अच्छा फैसला होगा। शारजाह टीम से क्रिस वोक्स, टॉम कोहलर-कैडमोर, और जुनैद सिद्दीकी को टीम का हिस्सा बनाए।