Gus Atkinson Record: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे गस एटकिंसन, जिन्होंने गेंद औऱ बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखा।
एटकिंसन ने बल्लेबाजी में कुल 132 रन बनाए, जिसमें पहली पारी मे 115 गेंदों में 118 रन औऱ और दूसरी पारील में 12 गेंदों में 14 रन जोड़े। वहीं गेंदबाजी में कुल 7 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमें पहली पारी मे 40 रन देकर 2 विकेट औऱ दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एटकिंसन इंग्लैंड के 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक के साथ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले पूर्व खिलाड़ी टोनी ग्रेग औऱ इयान बॉथम (पांच बार) ही ऐसा कर पाए थे।
इंग्लैंड के लिए एक ही टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 2, 2024
5 बार - इयान बॉथम
1 बार - टोनी ग्रेग
1 बार - गस एटकिंसन