5 महीने में 50 विकेट, गस एटकिंसन ने बनाया एक और अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
New Zealand vs England 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। पहले
New Zealand vs England 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन पारीके 64वें ओवर में एटकिंसन ने डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके साथ ही एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
एटकिंसन 147 साल के टेस्ट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही साल मे 50 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टेरी एल्डरमैन ने साल 1981 में 54 टेस्ट विकेट लेने का कमाल किया था। एटकिंसन ने सिर्फ 11 टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है।
Trending
बता दें कि एटकिंसन ने 10 जुलाई 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 5 महीने के टेस्ट करियर में कई खास मुकाम हासिल कर लिए हैं। एटकिंसन ने अभी तक तीन बार पारी में 5 विकेट लिए हैं और एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने इस दौरान एक हैट्रिक भी अपने नाम की है। इसके अलावा बल्लेबाजी में टेस्ट शतक जड़ा।
50 - Gus Atkinson is the second player in Test history to take 50 wickets in their first calendar year and the first since Terry Alderman in 1981 (54 wickets). Fresh.#NZvENG pic.twitter.com/GyiqmmIjEp
— OptaJim (@OptaJim) December 14, 2024
एटकिंसन साल 2024 में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।