गुवाहाटी की पिच राजस्थान के लिए सही नहीं, आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी वजह
राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैच अपने ही राज्य में नहीं होना समझ से परे है। उन्होंने कहा, "हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट को बढ़ावा देने की इच्छा समझ में आती है, लेकिन यह सोच पाना मुश्किल है कि..

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला घरेलू मुकाबला गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला, जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं।
आकाश चोपड़ा ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर ट्विट करके लिखा कि राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैच अपने ही राज्य में नहीं होना समझ से परे है। उन्होंने कहा, "हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट को बढ़ावा देने की इच्छा समझ में आती है, लेकिन यह सोच पाना मुश्किल है कि राजस्थान की टीम को अपने ही राज्य में खेलने का मौका 13 अप्रैल को मिलेगा, यानी टूर्नामेंट शुरू होने के तीन हफ्ते बाद।"
Also Read
While I understand the urge to spread the game and take it to different pockets of the country (and Guwahati has a lot of love for the game), it’s difficult to wrap your head around that the fact that the people living in Rajasthan will get to see their team play at Jaipur first…
mdash; Aakash Chopra (cricketaakash) March 27, 2025
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि गुवाहाटी की पिच राजस्थान रॉयल्स की ताकत के अनुरूप नहीं थी, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा मदद कर रही थी। उन्होंने लिखा, "राजस्थान को ऐसी पिचों की जरूरत होती है जहां बल्लेबाज हावी रहें, लेकिन गुवाहाटी की विकेट उनकी रणनीति के अनुकूल नहीं थी।"
Guwahati is not just closer to Kolkata than it is to Rajasthan…but also, the track is closest to the one that KKR is asking for at the Eden Gardens. RRvKKR TataIPL AakashVani
mdash; Aakash Chopra (cricketaakash) March 27, 2025गौरतलब है कि गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच के काफी करीब है, जो केकेआर की टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स अब अपना अगला मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी में ही पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स की शुरआत आईपीएल 2025 में काफि खराब रही है, शुरआती दो मैच में हारने के बाद अपने अगल मैचों में राजस्थान जीत के साथ वापसी करना चाहेगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल 2025 में राजस्थान का स्क्वाड: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा