Guwahati:India's Umran Malik celebrates the dismissal of Sri Lanka's Dunith Wellalageduring the firs (Image Source: IANS)
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कहा है कि उन्होंने 2021 में उमरान मलिक को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखने के बाद उनसे कहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।
जम्मू और कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल और साथ ही भारतीय जर्सी में कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन किए हैं और सीमित अवसरों में अपनी गति से कई लोगों को प्रभावित किया है।
नबी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से कहा, जब उमरान मलिक नेट बॉलर थे, तो मैंने उनसे कहा था, तुम अगले साल आईपीएल में खेलोगे। लेकिन नटराजन के चोटिल होने के एक हफ्ते बाद ही उन्हें चुन लिया गया।