Guyana Amazon Warriors beat Trinbago Knight Riders in Super Over (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग में 11वां मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया और सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में गुयाना की टीम ने बाजी मारी।
सुपर ओवर में गुयाना की टीम ने महज 6 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर दोनों ही आउट हो गए और चब टीकेआर की ओर से सुनील नरेन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे।
इसके बाद टीकेआर की ओर से कीरोन पोलार्ड और टिम सिफर्ट बल्लेबाजी कर रहे थे। वो गुयाना के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ महज 4 रन ही बना पाए। पोलार्ड पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियल लौट गए। इसके बाद मुनरो बल्लेबाजी करने आए। दोनों ही बल्लेबाजों को शेफर्ड ने बांध कर रखा और हाथ नहीं खोलने दिया।