ऑलराउंडर शोएब मलिक CPL 2018 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी हुआ अमेजॉन वॉरियर्स में शामिल
28 अगस्त,(CRICKETNMORE)। एशिया कप से पहले ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के चलते पाकिस्तान के ऑलराउंडर और गुआना अमेजॉन वॉरियर्स के कप्तान शोएब मलिकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 से बाहर हो गए हैं। मलिक की जगह क्रिस ग्रीन अमेजॉन
28 अगस्त,(CRICKETNMORE)। एशिया कप से पहले ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के चलते पाकिस्तान के ऑलराउंडर और गुआना अमेजॉन वॉरियर्स के कप्तान शोएब मलिकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 से बाहर हो गए हैं।
मलिक की जगह क्रिस ग्रीन अमेजॉन वॉरियर्स की टीम में शामिल हुए हैं। इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कमैरून डेलपोर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया था। जो 17 अगस्त तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले वाले ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन इस साल के सीपीएल में अमेजॉन वॉरियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट झटके हैं और सेंट किट्स के खिलाफ नाबाद 25 रन की अहम पारी खेली थी।
अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन जीत के साथ अमेजॉन वॉरियर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं।
GREEN REPLACES MALIK AT WARRIORS!!! READ MORE https://t.co/GUEpTSJBlv #CPL18 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/d9C36tD66P
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2018