Advertisement

आस्ट्रेलिया 'ए' टीम के सहायक कोच बने हसी, हेडिन

सिडनी, 8 जून (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल हसी और ब्रैड हेडिन को देश की 'ए' क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। यह दोनों पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 08, 2016 • 21:22 PM
ब्रैड हेडिन
ब्रैड हेडिन ()
Advertisement

सिडनी, 8 जून (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल हसी और ब्रैड हेडिन को देश की 'ए' क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। यह दोनों पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ इस वर्ष क्विंसलैंड में चार देशों की आगामी श्रृंखला में टीम के मुख्य कोच ट्रॉय कूली के सहायक होंगे। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 

Trending


इसके साथ ही रेयान हेरिस आस्ट्रेलिया 'ए' टीम के गेंदबाजी मेंटर के रूप में बने रहेंगे, जबकि हसी के भाई डेविड हसी एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नजर आएंगे। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व 38 वर्षीय खिलाड़ी हेडिन ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट करियर से संन्यास लिया था और वह ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले चार-दिवसीय मैचों में कूली का साथ देंगे। 

टेस्ट क्रिकेट से 2013 में संन्यास लेने वाले हसी भारत 'ए' टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में चार दिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच होंगे। 

इसके अलावा हेरिस आगामी श्रृंखला में नेशनल परफार्मेस स्कवाड (एनपीएस) के लिए हाई परफार्मेस कोच ग्राएम हिक के सहायक कोच होंगे। 

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक (हाई परफार्मेस) पैट होवार्ड ने कहा कि हाल ही में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को इस प्रणाली में शामिल करने से खिलाड़ियों और भविष्य के कोचों को महत्वपूर्ण अनुभव देने में मदद करेगा। 

उन्होंने कहा, "हेडिन, हसी और डेविड सभी एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर में लगातार सक्रिय रहे हैं और उनके अनुभव में और भी निखार तब आएगा, जब उन्हें युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।"

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS