राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को विराट कोहली से एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली इस मैच में जल्दी पवेलियन लौट गए। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीदें विराट से जुड़ी थीं, लेकिन वो 29 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिश्चियन क्लार्क ने उन्हें शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली क्रीज़ पर रहते हुए काफ़ी संयमित नज़र आ रहे थे। उन्होंने शुरुआत में जोखिम नहीं लिया और पारी को संभालने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि वो धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ रहे हैं, लेकिन तभी क्लार्क की एक तेज़ और सीधी गेंद ने उनके डिफेंस को चकमा दे दिया। गेंद सीधा स्टंप्स से जा टकराई और कोहली की पारी वहीं समाप्त हो गई। जैसे ही वो आउट हुए, पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
फैंस इस विकेट से काफ़ी निराश नज़र आए। स्टैंड्स में बैठे कई दर्शकों को सिर पकड़कर बैठते देखा गया, क्योंकि सभी को विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हाल ही में शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर लौटे थे, ऐसे में उनका जल्दी आउट होना फैंस को झटका दे गया। विराट के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) January 14, 2026