Mohammad Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने संन्यास लेने के बाद अब सभी लोगों के साथ अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी निराशा और दिल को चोट पहुंचाने वाले पलों को साझा किया है। उन्होंने बताया है कि जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों को देश का नेतृत्व करने दिया, वो उनके लिए बहुत ही निराश करने वाला पल था। उन्होंने ये भी कहा है कि फिक्सिंग में शामिल किसी भी खिलाड़ी को खेलने की अनुमती नहीं दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने बात करते ये भी कहा कि "मैंने और अजहर अली ने इस मुद्दे पर सैद्धांतिक रूख अपनाया, लेकिन पीसीबी के चेयरमैन ने कहा कि अगर आप नहीं खेलना चाहते, तो ठीक है। लेकिन संबंधित खिलाड़ी खेलेंगे।"
My journey of pride representing came to an end & i m proudly retiring from international cricket with great satisfaction & joy. Thank u all for 18 years of support. Maintaining highest level of pride & dignity always is my most valuable achievement. Pakistan Zindabad
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) January 3, 2022
हफीज ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी साफ किया कि उनके रिटायरमेंट के फैसला का पीसीबी चेयरमैन रमीज़ राजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी पहले ही उन्हें और शोएब मलीक को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दे चुके थे।