पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज एक साल तक गेंदबाजी नहीं कर सकेगें
17 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE) आईसीसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हाफीज पर एक साल तक गेंदबाजी करने से रोक लगा दी है। आईसीसी ने हफीज के एक्शन को जांज करने के बाद यह फैसला किया। पाकिस्तान
17 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE) आईसीसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हाफीज पर एक साल तक गेंदबाजी करने से रोक लगा दी है। आईसीसी ने हफीज के एक्शन को जांज करने के बाद यह फैसला किया। पाकिस्तान के इस गेंदबाज एक्शन की जांज भारत के चेन्नई स्थित श्री रामचंद्र विश्वविद्याल में 6 जुलाई को हाफिज की गेंदबाजी एक्शन की जांज की गई थी।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ गॉल में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद मोहम्मद हाफिज की गेंदबाजी एक्शन फिर से शक के घेरे में आई थी। इससे पहले भी हफीज पर नवम्बर 2014 में गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई थी। सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद हफीज को अप्रैल 2015 में फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई थी।
Trending
अगर पहली बार एक्शन संदिग्ध करार दिए जाने के दो साल के भीतर फिर से गेंदबाज के एक्शन पर अंगुली उठती है तो फिर से उस गेंदबाज को आशंका के आधार पर एक साल के लिए निलंबित मान लिया जाता है। एक साल का निलम्बन का समय बीतने के साथ ही हफीज आईसीसी से अपने एक्शन की फिर से जांच का अनुरोध कर सकते हैं।