VIDEO : 'नो बॉल' पर आउट हुए हनुमा विहारी ? थर्ड अंपायर पर फूटा फैंस का गुस्सा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया लेकिन वो इस मौके का फायदा ना उठा सके। विहारी ने आउट होने से पहले 53 गेंदों
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया लेकिन वो इस मौके का फायदा ना उठा सके। विहारी ने आउट होने से पहले 53 गेंदों में 20 रन बनाए। हालांकि, वो जिस गेंद पर आउट हुए उसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचता हुआ दिख रहा है।
रबाडा ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर विहारी को वैन डर डूसेन के हाथों कैच आउट करवाया। डूसेन ने शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर विहारी के भी होश उड़ गए। इस दौरान विहारी चुपचाप पवेलियन की ओर चल पड़े लेकिन जब टीवी रिप्ले देखा गया तो उसमें देखा जा सकता था कि रबाडा का पैर बॉलिंग क्रीज़ की लाइन को छू रहा था।
Trending
यही कारण है कि फैंस कह रहे हैं कि विहारी अनलक्की रहे क्योंकि वो जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी लेकिन ना तो मैदानी अंपायर और ना ही थर्ड अंपायर ने नो बॉल को देखा। सोशल मीडिया पर अंपायर्स की जमकर क्लास लगाई जा रही है।
That @Rassie72 catch #SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/TKXjau1YkZ
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 3, 2022
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही कारण रहा कि भारत पहले दिन 150 से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा चुका है।
Hanuma Vihari given out of a No Ball even after the No ball decision is rested with the third umpire.
— Milind Kohmaria (@MilindKohmaria) January 3, 2022
Heights!#INDvsSA #umpire #decisions #Virat #HanumaVihari #Cricket #testcricket #NoBalls pic.twitter.com/Sv77VgIKrb