Cricket Image for Hanuma Vihari To Take Command Of Andhra Pradesh Team Announced For Vijay Hazare Tr (Hanuma Vihari (Image Source: Google))
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करेंगे जबकि रिकी भुई टीम के उपकप्तान होंगे। आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के साथ मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले विहारी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हैं।
एसीए के सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "हनुमा जल्द ही स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। अगर वह 20 फरवरी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम की कप्तानी करेगा।"