साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डी विलियर्स आज यानि 17 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1984 को जन्मे डी विलियर्स ने अपने खेल के दिनों में कई अनगिनत पारियां और रिकॉर्ड ध्वस्त किए। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने कई खेलों में महारत हासिल किया। आइए उनके इस खास दिन पर उनके उन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
3. वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी
टी-20 फॉर्मैट आने के बाद बल्लेबाज़ वनडे फॉर्मेट में भी काफी तेज़ी से बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन पिछले एक दशक में कोई भी बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स का सबसे कम गेंदों में फिफ्टी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। डी विलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया था जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है। उस मैच में मिस्टर 360 ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
2. वनडे इंटरनेशन में सबसे तेज शतक
वनडे क्रिकेट में डी विलियर्स के नाम सबसे तेज़ अर्द्धशतक के साथ-साथ सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सभी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और ऐसा लगता नहीं कि आने वाले कई सालों तक भी ये रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज तोड़ पाएगा। उस समय डी विलियर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन का 36 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़कर ये रिकॉर्ड कायम किया था।