Happy Birthday Darren Sammy: डैरेन सैमी, एक ऐसा कैरेबियाई खिलाड़ी जिनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने दो बार विश्व विजेता का खिताब जीता। जी हां, साल 2012 और साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डैरेन सैमी ही वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे थे। आज सैमी अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस अवसर पर हम आपको बताएंगे डैरेन सैमी से जुड़ा वह किस्सा जो दुनिया के सामने आने के बाद एक बार फिर क्रिकेट शर्मसार हुआ था। इस घटना के बाद सवाल पूरे खेल जगत ने किया था कि क्या क्रिकेट सच में एक जेंटलमैन गेम है या नहीं?

रंगभेद का हुए थे शिकार: सैमी ने आईपीएल से जुड़ा एक गंभीर मामला दुनिया के सामने रखा था। दरअसल, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए यह साझा किया था कि वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में रंगभेद का शिकार हुए। उन्होंने यह बताया था कि आईपीएल के दौरान उनके साथी खिलाड़ी उन्हें कालू कहकर बुलाते थे, लेकिन उन्हें ऐसा लगता था कि इस शब्द का मतलब किसी मजबूत इंसान या ऐसा कुछ होगा। लेकिन जब उन्हें कालू शब्द का मतलब पता चला तब वह आग बबुला हुए।

