Advertisement

Happy Birthday Darren Sammy: IPL में 'KALU' कहकर पुकारते थे साथी खिलाड़ी, सच्चाई बताकर खुली थी जेंटलमैन गेम की पोल

आज डैरेन सैमी अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान जहां सैमी को कई सफलताएं मिली, लेकिन इसी दौरान उन्हें रंगभेद का सामना भी करना पड़ा।

Advertisement
Cricket Image for Happy Birthday Darren Sammy: IPL में 'KALU' कहकर पुकारते थे साथी खिलाड़ी, सच्चाई ब
Cricket Image for Happy Birthday Darren Sammy: IPL में 'KALU' कहकर पुकारते थे साथी खिलाड़ी, सच्चाई ब (Darren Sammy)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 20, 2022 • 11:21 AM

Happy Birthday Darren Sammy: डैरेन सैमी, एक ऐसा कैरेबियाई खिलाड़ी जिनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने दो बार विश्व विजेता का खिताब जीता। जी हां, साल 2012 और साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डैरेन सैमी ही वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे थे। आज सैमी अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस अवसर पर हम आपको बताएंगे डैरेन सैमी से जुड़ा वह किस्सा जो दुनिया के सामने आने के बाद एक बार फिर क्रिकेट शर्मसार हुआ था। इस घटना के बाद सवाल पूरे खेल जगत ने किया था कि क्या क्रिकेट सच में एक जेंटलमैन गेम है या नहीं?

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 20, 2022 • 11:21 AM

Trending

रंगभेद का हुए थे शिकार: सैमी ने आईपीएल से जुड़ा एक गंभीर मामला दुनिया के सामने रखा था। दरअसल, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए यह साझा किया था कि वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में रंगभेद का शिकार हुए। उन्होंने यह बताया था कि आईपीएल के दौरान उनके साथी खिलाड़ी उन्हें कालू कहकर बुलाते थे, लेकिन उन्हें ऐसा लगता था कि इस शब्द का मतलब किसी मजबूत इंसान या ऐसा कुछ होगा। लेकिन जब उन्हें कालू शब्द का मतलब पता चला तब वह आग बबुला हुए।

डैरेन सैमी ने लिखा था, 'मुझे अभी पता चला है कि 'कालू' का मतलब क्या होता है। जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलता था तो वे मुझे और (तिसारा परेरा को इस नाम से बुलाते थे। मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत इंसान से है। मेरी पिछली पोस्ट से मुझे कुल अलग बात पता चली और मैं गुस्से में हूं।' इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके खिलाफ कब और किसने यह टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए यह कहा था कि वह माफी मांगें। उन्होंने लिखा था, 'आईसीसी और अन्य बोर्ड क्या आपको नहीं दिख रहा है कि मुझ जैसे लोगों के साथ क्या हो रहा है। क्या आप मुझ जैसे लोगों के खिलाफ हो रहे सामाजिक अन्याय के खिलाफ नहीं बोलने वाले हो। यह केवल अमेरिका से जुड़ा मसला नहीं है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

ऐसे हुआ था गुस्सा ठंडा: इस घटना के बाद सैमी से उनके साथी खिलाड़ी ने कॉल करके मामले को लेकर अपनी और सभी साथी खिलाड़ियों (SRH) की भावनाएं साफ की थी। इस बात की जानकारी भी खुद डैरेन सैमी ने दी। सैमी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मुझे यह बताकर काफी खुशी हो रही है कि मैंने एक खिलाड़ी से बात की और फैसला किया कि हमें लोगों को जागरुक करना चाहिए। मेरे भाई (साथी खिलाड़ी) ने मुझे भरोसा दिलाया कि उन्होंने प्यार से मुझे कहा जो कहा और मैंने उनपर भरोसा कर लिया है।'

Advertisement

Advertisement