Happy Birthday Rohit Sharma: हिटमैन के ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज यानि बुधवार (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 23 जून, 2007 को बेलफास्ट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने के बाद से, उन्होंने भारत के लिए हर प्रारुप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए उनके इस खास दिन पर उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।
4. वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 264 रन बनाकर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और कोई भी खिलाड़ी अभी तक उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है और ऐसा लगता है कि उनका ये रिकॉर्ड आगे भी कायम रहेगा।