Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में अपना योगदान दे पाया : अंबाती रायुडू

राजस्थान रॉयल्स पर मिली 8 रन की जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि उन्हें क्रीज पर सेटेल होने का मौका

Advertisement
Ambati Rayudu
Ambati Rayudu ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2015 • 10:08 AM

मुम्बई, 02 मई (CRICKETNMORE) । राजस्थान रॉयल्स पर मिली 8 रन की जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि उन्हें क्रीज पर सेटेल होने का मौका मिला, इसी कारण वो यह अहम पारी खेल सके। साथ ही कुछ बड़े शॉट्स भी लगा सके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2015 • 10:08 AM

53 रन (27 बॉल्स, 4 चौके, 3 छक्के) की पारी के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में जब आप निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं तो रन बनाना आसान नहीं होता। खासकर तब, जब आप टॉप ऑर्डर बैट्समैन हों। इसलिए इस मैच में भी मुझे सेट होने में थोड़ा वक्त लगा। इस मैच में क्रीज पर सेटेल होने के लिए मेरे पास वक्त था। मैंने वक्त लिया और इसी कारण अच्छे शॉट्स भी खेल सका। मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में अपना योगदान दे पाया।

Trending

गौरतलब है कि ये मुंबई की तीसरी जीत है और पहली बार उसने इस सीजन में लगातार दो मैच जीते हैं। पहले सनराइजर्स हैदराबाद और अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ। मुंबई इंडियन्स ने लगातार अपने शुरुआती चार मैच हारे थे।

मैच के बाद रायुडू ने कहा, “सच कहूं तो हमारे लिए आईपीएल का प्ले-ऑफ राउंड अभी से ही शुरू हो गया है। हमें हर मैच जीतने के लिए ही खेलना है। हम जितने मैच जीतेंगे उतना खुश रहेंगे। टूर्नामेंट में आगे के कुछ मैच जीतना बहुत जरूरी है।” गौरतलब है कि रायुडू ने इस मैच में 27 बॉल्स में 53 रन की पारी खेली और पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। पोलार्ड ने भी 24 रन बनाए और रायुडू के साथ मिलकर टीम का स्कोर 187 रन तक पहुंचाया।

रायुडू ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन (76 रन, 46 बॉल्स) की पारी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। वो हमसे मैच छीन सकते थे, लेकिन मैं खुश हूं कि फाइनली मैच का नतीजा हमारे पक्ष में रहा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement