हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ थप्पड़ कांड आखिर कौन भूल सकता है। साल 2008, आईपीएल के पहले सीजन में हुई इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इस विवाद को हुए एक लंबा समय गुजर चुका है और अब यह दोनों ही खिलाड़ी भी बुरी यादों को भुलाकर समय के साथ आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं।
जी हां, हरभजन सिंह और श्रीसंत का आपस में भिड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो चुका है लेकिन इस बार यह भिड़त एक मिठी भिड़ंत हैं। दरअसल, इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने साथ मिलकर Zomato के लिए ad किया है और इसी ad के वीडियो में वह आपस में भिड़ते नज़र आए हैं। बता दें कि यह वीडियो ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। पंत ने वीडियो शेयर करके लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है भज्जी पा और श्री एक बार फिर लड़ रहे हैं।'
Can't believe Bhajji pa and Sree fought once again @harbhajan_singh @sreesanth36 #zomatovszomato #Ad pic.twitter.com/sVvIoT9tvL
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 12, 2023
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह और श्रीसंत आईपीएल 2023 में एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं। वहीं बात करें अगर ऋषभ पंत की तो पिछले साल यानी साल 2022 के दिसंबर महीने में पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए है। पंत की रिकवरी जारी है, लेकिन फिलहार वह एक्शन से दूर हैं।