इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 सीज़न हो चुके हैं लेकिन अभी तक पंजाब किंग्स की टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जिसे लेकर उनके फैंस में काफी निराशा है लेकिन इस बार टीम के मैनेजमेंट और कप्तान से लेकर कई खिलाड़ी भी बदले गए हैं और उनसे इस बार ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की उम्मीद की जा रही है।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह पंजाब किंग्स के अभी तक ट्रॉफी ना जीतने से काफी निराश हैं और लाइव टीवी पर ही अपनी भावनाओं को नहीं छिपा पाए। ये दिग्गज भारतीय स्पिनर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को आखिरकार खिताब जीतते हुए देखना चाहता है और उनके अभी तक के संघर्ष को देखते ही भज्जी इमोशनल हो गए।
भज्जी का मानना है कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम में नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ट्रॉफी जीतने की क्षमता है। हरभजन सिंह ने एक शो में कहा, "मुझे लगता है कि ये टीम जीत सकती है और मैं चाहता हूं कि वो जीतें। मैं पंजाबी हूं और मैं चाहता हूं कि कोई नई टीम चैंपियन बने। बहुत हो गया यार, प्लीज। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।"
Emotional Harbhajan Wants #PBKS to win says " bohot ho gya yaar " echoes fans emotion #IPL2025 pic.twitter.com/vi8RyYjE4o
— AARYAN (@AARYAN0791) March 14, 2025