Advertisement

Harbhajan Singh पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार? एक नहीं Bhajji से सुनिए दो नाम

हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक फिल्म के लिए दो अदाकारों का चुनाव किया है जो कि उनकी मूवी में मुख्य किरदार निभा सकते हैं।

Advertisement
Harbhajan Singh पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार? एक नहीं Bhajji से सुनिए दो नाम
Harbhajan Singh पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार? एक नहीं Bhajji से सुनिए दो नाम (Harbhajan Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 03, 2024 • 12:09 PM

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने देश के लिए 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कई महान खिलाड़ियों को आउट किया और भारत को अहम मुकाबले जितवाए। ऐसे में अगर भविष्य में हरभजन सिंह पर बॉलीवुड में बायोपिक (Harbhajan Singh Biopic) बनती है तो इसमें कुछ भी हैरान करने वाली बात नहीं होगी। लेकिन सवाल तो ये है कि अगर ऐसा होता है तो हरभजन सिंह की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा?

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 03, 2024 • 12:09 PM

आपको बता दें कि खुद हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक के लिए दो अदाकारों को पसंद किया है जो कि उनकी बायोपिक में मुख्य किरदार निभा सकते हैं। दरअसल, हाल ही में हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट Taruwar Kohli के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। यहां उनसे अपनी बायोपिक के लिए किसी अदाकार को चुनने को कहा गया जिसका जवाब देते हुए भज्जी ने एक नहीं बल्कि दो एक्टर्स का नाम ले लिया।

Trending

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार? 'गब्बर' से सुनिए नाम

हरभजन सिंह बोले, 'मुझे लगता है कि मेरी बायोपिक में दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार निभा सकते हैं। वो एक अच्छे एक्टर हैं। दिलजीत या फिर विक्की कौशल, ये दोनों ही पंजाबी मुंडे हैं और दोनों ही बिंदास हैं।' आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा चुके हैं, वहीं विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह की बायोपिक मूवी में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है।

ऐसा रहा हरभजन सिंह का इंटरनेशनल करियर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टर्मिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच अपने इंटरनेशनल करियर में खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट, वनडे क्रिकेट में 269 विकेट और टी20 क्रिकेट में 25 विकेट अपने नाम किये। खास बात ये है कि हरभजन सिंह अच्छी खासी बैटिंग करना भी जानते थे। उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2224 रन, वनडे क्रिकेट में 1237 रन और टी20 इंटरनेशनल में 108 रन जोड़े। 

Advertisement

Advertisement