भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अब इस फॉर्मेट में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) को रोहित और विराट की रिप्लेसमेंट कहा है।
हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल टी20 फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए रोहित की कमी को पूरा कर सकते हैं, वहीं रियान पराग में वो काबिलियत की है वो मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की जगह भरें।
वो बोले, 'यशस्वी रोहित की जगह ले सकते हैं। वो वास्तव में एक अच्छा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि एक ओपनर बैटर के तौर पर वो रोहित शर्मा की कमी पूरी कर सकते हैं। जाहिर है रोहित शर्मा बनना एक साल की प्रक्रिया नहीं थी, रोहित के लिए भी रोहित शर्मा बनना एक लंबी प्रक्रिया थी और विराट के लिए भी विराट कोहली बनना आसान नहीं था। अगर आप इन दोनों को रिप्लेस करने की बात करें तो यह आसान काम नहीं होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास भारत में जिस तरह की प्रतिभा हैं। उसमें यशस्वी एक ऐसे खिलाड़ी हैं और अगर हम मध्यक्रम की बात करें तो रियान पराग एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।'