Advertisement

T20 इंटरनेशनल में VIRAT KOHLI की रिप्लेसमेंट कौन? हरभजन सिंह बोले- 'रियान पराग'

हरभजन सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिप्लसमेंट के बारे में बात की है। उनका मानना है कि यशस्वी और रियान ऐसा कर सकते हैं।

Advertisement
T20 इंटरनेशनल में VIRAT KOHLI की रिप्लेसमेंट कौन? हरभजन सिंह बोले- 'रियान पराग'
T20 इंटरनेशनल में VIRAT KOHLI की रिप्लेसमेंट कौन? हरभजन सिंह बोले- 'रियान पराग' (Harbhajan Singh Picks Riyan Parag As Virat Kohli T20I Replacement)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 04, 2024 • 12:02 PM

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अब इस फॉर्मेट में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) को रोहित और विराट की रिप्लेसमेंट कहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 04, 2024 • 12:02 PM

हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल टी20 फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए रोहित की कमी को पूरा कर सकते हैं, वहीं रियान पराग में वो काबिलियत की है वो मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की जगह भरें।

Trending

वो बोले, 'यशस्वी रोहित की जगह ले सकते हैं। वो वास्तव में एक अच्छा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि एक ओपनर बैटर के तौर पर वो रोहित शर्मा की कमी पूरी कर सकते हैं। जाहिर है रोहित शर्मा बनना एक साल की प्रक्रिया नहीं थी, रोहित के लिए भी रोहित शर्मा बनना एक लंबी प्रक्रिया थी और विराट के लिए भी विराट कोहली बनना आसान नहीं था। अगर आप इन दोनों को रिप्लेस करने की बात करें तो यह आसान काम नहीं होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास भारत में जिस तरह की प्रतिभा हैं। उसमें यशस्वी एक ऐसे खिलाड़ी हैं और अगर हम मध्यक्रम की बात करें तो रियान पराग एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।'

हरभजन सिंह ने आगे बाते हुए रियान पराग को टीम इंडिया का भविष्य का स्टार कहा। वो बोले, 'पराग एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम आने वाले भविष्य में भारत के लिए मैच जीतते हुए देख सकते हैं। हमने आईपीएल में बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को देखा है। हर सीज़न में एक नया हीरो उभर कर सामने आता है। यदि उन्हें अधिक क्रिकेट खेलने को मिले तो वे अच्छी तरह से इसमें पारंगत हो सकते हैं।'

गौरतलब है कि 22 वर्षीय यशस्वी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर काफी कम उम्र में टीम इंडिया में जगह बनाने में कामियाब हुए हैं। वो टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट में 1217 रन और 23 टी20 इंटरनेशनल में 723 रन ठोक चुके हैं। देश के लिए खेलते हुए उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी भी ठोकी है। खास बात ये भी है कि टेस्ट में वो डबल सेंचुरी ठोकने तक का कारनामा कर चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर रियान की तो वो इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। 22 वर्षीय रियान ने वनडे और टी20 डेब्यू कर लिया है और अब तक उन्होंने एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बैट से वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 15 रन और टी20 फॉर्मेट में सिर्फ 57 रन निकले हैं। हालांकि उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए कुल 6 इंटरनेशनल विकेट जरूर चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि रियान को लेकर की गई हरभजन सिंह की भविष्यवाणी आगामी समय में सच होती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement