'इंडिया नहीं, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी', Harbhajan Singh ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी
AUS vs IND Test Series: हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया इंडिया को हरा देगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, उनका मानना है कि ये सीरीज टीम इंडिया नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया जीतने वाली है।
हरभजन सिंह BGT पर बात करते हुए बोले, 'मेरा दिमाग कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज जीतेगी, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि इंडिया जीतनी चाहिए और इंडिया जीतेगा। और अगर ये सीरीज इंडिया को जीतनी है तो उन्हें पहले से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगी क्योंकि उनकी बैटिंग नई है युवा है, वो थोड़े से कच्चे हैं। वहीं इस सीरीज के लिए शमी साहब भी नहीं हैं बुमराह के साथ। ऑस्ट्रेलिया के फेवर में थोड़ी ज्यादा चीजे हैं, इसलिए मुझे वो फेवरेट लग रहे हैं। लेकिन मैं चाहता हूं इंडिया जीते।'
Trending
हरभजन सिंह की ये भविष्यवाणी भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी, लेकिन सच ये भी है कि टीम इंडिया के लिए सीरीज शुरू होने से पहले ही मुश्किल बढ़ चुकी हैं। कप्तान रोहित शर्मा का पर्थ टेस्ट खेलना पक्का नहीं हैं, वहीं अब शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। मोहम्मद शमी भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए हैं ऐसे में ये साफ है कि टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।