साउथ अफ्रीका से क्यों हारा पाकिस्तान? हरभजन सिंह ने अंपायरिंग को बताया कारण
हरभजन सिंह ने अंपायर कॉल नियम पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि क्रिकेट का यह नियम बदला जाना चाहिए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को महज़ एक विकेट से हराकर जीत हासिल की। यह मैच भले ही साउथ अफ्रीका ने जीता हो, लेकिन इस मुकाबले के दौरान कई विवादित फैसले भी देखने को मिले जिसका कहीं ना कहीं पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ और वह यह मैच हार गए।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी एक ऐसे ही विवादित फैसले पर सवाल किया है। दरअसल, उनका मानना है कि पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण खराब अंपायरिंग और खराब नियम हैं। हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'खराब अंपायरिंग और खराब नियम के कारण पाकिस्तान यह मैच हार गया। आईसीसी को यह नियम बदलने चाहिए।'
Trending
Bad umpiring and bad rules cost Pakistan this game.. @ICC should change this rule .. if the ball is hitting the stump that’s out whether umpire gave out or not out doesn’t matter.. otherwise what is the use of technology??? @TheRealPCB vs #SouthAfrica #worldcup
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'अगर गेंद स्टंप से टकरा रही है तो यह आउट है। अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या फायदा?' आपको बता दें कि इस मैच के अहम मौके पर हारिस रऊफ की गेंद तबरेज शम्सी के पैड से टकराई थी। यहां पाकिस्तान टीम का मानना था कि बल्लेबाज़ आउट है, लेकिन अंपायर उनसे सहमत नहीं थे।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान ने यहां रिव्यू लिया और हारिस की गेंद स्टंप से टकराती नजर आई, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज़ को नॉट आउट दिया था जिस वजह से तबरेज शम्सी बच गए। यही वजह है अब हरभजन सिंह ने अंपायर के फैसले और क्रिकेट के नियम पर सवाल किये हैं। आपको यह भी बता दें कि इस मैच में एक घटना ऐसी भी घटी थी जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ रस्सी वेन डेर डुसेन को भी विवादित तरीके से आउट दिया गया था।