Advertisement

हरभजन सिंह बोले- 'विराट कोहली को फिटनेस के मामले में हरा सकता है ये 31 साल का खिलाड़ी'

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने बोल्ड स्टेटमेंट दी है। विराट कोहली की फिटनेस को लेकर भज्जी ने बयान दिया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 07, 2022 • 13:28 PM
Harbhajan Singh says Rahul Tripathi can beat Virat Kohli
Harbhajan Singh says Rahul Tripathi can beat Virat Kohli (Harbhajan Singh and Virat Kohli)
Advertisement

फिटनेस के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli fitness) का कोई सान्य नहीं है। विराट कोहली ने फिटनेस को नए आयाम दिए और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में फिटनेस को लेकर जुनून पैदा किया। टीम इंडिया के खिलाड़ी जो इतने फिट नजर आते हैं उसमें कहीं ना कहीं विराट कोहली का भी अहम योगदान रहा है। विराट कोहली की फिटनेस के कायल विदेशी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी विराट कोहली की तरह फिटनेस को अचीव करना चाहते हैं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बोल्ड स्टेटमेंट दी है। हरभजन सिंह ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो फिटनेस के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है। हरभजन सिंह ने कहा कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) वो खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।

Trending


कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, 'मैंने राहुल त्रिपाठी को ट्रेनिंग करते हुए देखा है। ये खिलाड़ी काफी जुनूनी है। ये जिम में लगभग हर एक एक्सरसाइज कर लेता है जो और कोई नहीं कर पाता। ये फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है और मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी विराट कोहली को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ सकता है राहुर त्रिपाठी है।'

बता दें कि आईपीएल 2021 में हरभजन सिंह और राहुल त्रिपाठी एक ही टीम केकेआर में खेलते थे। उस वक्त हरभजन सिंह ने राहुल त्रिपाठी को बेहद करीब से देखा था। हालांकि, अगले सीजन के लिए केकेआर ने राहुल त्रिपाठी को रिटेन नहीं किया था। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2022 मेगाऑक्शन के दौरान हैदराबाद की टीम ने खरीदा था। 31 साल के राहुल त्रिपाठी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। राहुल त्रिपाठी ने 64 आईपीएल मैचों में 25.98 की औसत और 136.22 के स्ट्राइक रेट से 1429 रन बनाए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement