फिटनेस के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli fitness) का कोई सान्य नहीं है। विराट कोहली ने फिटनेस को नए आयाम दिए और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में फिटनेस को लेकर जुनून पैदा किया। टीम इंडिया के खिलाड़ी जो इतने फिट नजर आते हैं उसमें कहीं ना कहीं विराट कोहली का भी अहम योगदान रहा है। विराट कोहली की फिटनेस के कायल विदेशी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी विराट कोहली की तरह फिटनेस को अचीव करना चाहते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बोल्ड स्टेटमेंट दी है। हरभजन सिंह ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो फिटनेस के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है। हरभजन सिंह ने कहा कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) वो खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, 'मैंने राहुल त्रिपाठी को ट्रेनिंग करते हुए देखा है। ये खिलाड़ी काफी जुनूनी है। ये जिम में लगभग हर एक एक्सरसाइज कर लेता है जो और कोई नहीं कर पाता। ये फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है और मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी विराट कोहली को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ सकता है राहुर त्रिपाठी है।'
