Harbhajan Singh (Harbhajan Singh)
24 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों के बड़े अंतर से हराया।
इस मैच में केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के बल्लेबाजों के कमर तोड़ते हुए कुल 5 विकेट हासिल किये जिसमें दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण बल्लेबाज मौजूद थे।
वरुण के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए और ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिये ये कहा कि वरुण चक्रवर्ती के अंदर भारत के लिए खेलने की क्षमता है।