आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार आगाज़ करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और अब शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 5 रनों की जीत में पंजाब के कप्तान शिखर धवन की भी अहम भूमिका रही। धवन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 56 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 197 तक पहुंचाया।
धवन की इस पारी के बाद एक बार फिर से उनको टीम इंडिया से बाहर किए जाने का मुद्द गर्म हो गया है और अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सेलेक्टर्स को फटकार लगाते हुए कहा है कि शिखर धवन के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। जिस तरह से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को मौके दिए गए, उसी तरह शिखर को भी मौके दिए जाने चाहिए थे ना कि ऐसे बाहर निकालना चाहिए था।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "शिखर ने कई दौरों में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है लेकिन अचानक हमने देखा कि शिखर की भूमिका खत्म होने के बाद उन्हें इस तरह से दरकिनार कर दिया गया जैसे कि अब उनकी जरूरत नहीं है। मुझे ये देखकर बुरा लगा क्योंकि सभी के लिए एक जैसा मापदंड होना चाहिए। वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।"