Advertisement

'शिखर के साथ आप ऐसी नाइंसाफी नहीं कर सकते हैं', जमकर भड़के हरभजन सिंह

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद शिखर धवन एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं और उन्हें टीम इंडिया से बाहर किए जाने वाले चयनकर्ताओं पर कई दिग्गज अब भड़कते दिख रहे

Advertisement
Cricket Image for 'शिखर के साथ आप ऐसी नाइंसाफी नहीं कर सकते हैं', जमकर भड़के हरभजन सिंह
Cricket Image for 'शिखर के साथ आप ऐसी नाइंसाफी नहीं कर सकते हैं', जमकर भड़के हरभजन सिंह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 07, 2023 • 11:57 AM

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार आगाज़ करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और अब शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 5 रनों की जीत में पंजाब के कप्तान शिखर धवन की भी अहम भूमिका रही। धवन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 56 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 197 तक पहुंचाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 07, 2023 • 11:57 AM

धवन की इस पारी के बाद एक बार फिर से उनको टीम इंडिया से बाहर किए जाने का मुद्द गर्म हो गया है और अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सेलेक्टर्स को फटकार लगाते हुए कहा है कि शिखर धवन के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। जिस तरह से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को मौके दिए गए, उसी तरह शिखर को भी मौके दिए जाने चाहिए थे ना कि ऐसे बाहर निकालना चाहिए था।

Trending

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "शिखर ने कई दौरों में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है लेकिन अचानक हमने देखा कि शिखर की भूमिका खत्म होने के बाद उन्हें इस तरह से दरकिनार कर दिया गया जैसे कि अब उनकी जरूरत नहीं है। मुझे ये देखकर बुरा लगा क्योंकि सभी के लिए एक जैसा मापदंड होना चाहिए। वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।" 

आगे बोलते हुए भज्जी ने कहा, "आप उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते। उसने 56 गेंदों में 86 रनों की अच्छी पारी खेली। मैं यहां किसी का नाम नहीं लूंगा। उदाहरण के लिए, रोहित शर्मा या विराट कोहली, या केएल राहुल जो बड़े नाम हैं। आपने उन्हें बहुत मौके दिए। टीम में शिखर धवन के लिए अब कोई जगह नहीं है। उन्होंने हमेशा टीम के लिए योगदान दिया है। फिर उन्हें भारतीय टीम में मौका क्यों नहीं मिल रहा है? फिटनेस की बात करें तो वो विराट कोहली जितने फिट हैं।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आपको बता दें कि भज्जी का कहना कहीं न कहीं सही भी है क्योंकि धवन ने पिछले साल कई अंतरराष्ट्रीय दौरों पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी। युवा इशान किशन और शुभमन गिल के उदय के बाद धवन को व्हाइट बॉल फॉर्मैट से बाहर कर दिया गया जिसके बाद से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है।

Advertisement

Advertisement