Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को हराना बेहद कठिन होगा- डिविलियर्स

बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि कल दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना बेहद कठिन होगा। डिविलियर्स ने कहा,

Advertisement
Hard to beats Chennai Super Kings says AB de villi
Hard to beats Chennai Super Kings says AB de villi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 12:09 PM

पुणे, 21 मई (CRICKETNMORE) । बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि कल दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना बेहद कठिन होगा। डिविलियर्स ने कहा, ‘‘यह काफी कठिन मैच होगा। हमें पता है कि चेन्नई काफी अच्छी और कठिन टीम है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 12:09 PM

हम रांची में उन्हें हराने के लिये खेलेंगे और हमारा लक्ष्य फाइनल जीतना है लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं।’’ बता दें कि डिविलियर्स के 66 रन और मनदीप सिंह (नाबाद 54) के साथ 113 रन की साझेदारी की मदद से बंगलुरु ने कल रायल्स को 71 रन से हराया।

Trending

डिविलियर्स ने आईपीएल टी20 डाटकाम से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत अच्छा नहीं खेला। मैं पूरा श्रेय मनदीप को देना चाहूंगा। उसने प्रवाहपूर्ण पारी खेली। मैं पहले कुछ ओवरों में जूझता रहा लेकिन फिर लय हासिल कर ली।’’

यह पूछने पर कि क्या उनके तीसरे नंबर पर उतरने से बेंगलुरु को फायदा मिला, उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे अपनी पारी को रफ्तार देने का मौका मिला। यह बल्लेबाजी के लिये आसान विकेट नहीं था। मैं स्लाग ओवरों में इतने शाट्स नहीं खेल पाता।’’ 

उन्होंने कहा कि टीम में युवाओं के विकास में भूमिका निभाकर वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरों पर अगर आप अच्छा प्रभाव नहीं डाल सकते तो जिंदगी बेकार है। मैं टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं और यदि मनदीप कहता है कि मैने उसे प्रेरणा दी तो मुझे इसकी काफी खुशी है। मुझे लगता है कि मैने लक्ष्य हासिल कर लिया।’’

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मनदीप की सबसे अच्छी बात यह है कि वह काफी शांतचित्त है और दबाव में अच्छे फैसले लेता है।’’ इस बीच मनदीप ने कहा कि उसने डिविलियर्स के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की। उसने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैने अपने खेल में डालने की कोशिश की है। इससे मुझे काफी मदद मिली और बल्लेबाजी में निखार आया है।’’

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement