IND vs PAK Final, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) के पास टी20 एशिया कप के इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज़ बनने का सुनहरा मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ अगर भारत का सिर्फ 1 विकेट भी चटकाते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में अपने 18 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20 एशिया कप के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे।
दूसरी तरह बात करें अगर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तो उन्हें ये कारनामा करने के लिए कम से कम दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाते होंगे। अगर हार्दिक ये कर पाते हैं तो वो टी20 एशिया कप मे अपने 18 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल ये जान लें कि हार्दिक के नाम टी20 एशिया कप में 14 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं।