IRE vs IND Series: भारतीय टीम आगामी समय में काफी व्यस्त रहने वाली है। फिलहाल ब्लू आर्मी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरा पांचवें और आखिरी टी20 मैच के साथ 7 अगस्त को खत्म होगा जिसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 13 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी।
भारतीय टीम को आगामी समय में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसके लिए बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को इन बड़े टूर्नामेंट से पहले भरपूर आराम देना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ऐसा माना जा रहा है कि यही वजह है भारत के आयरलैंड दौरे पर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है।
बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या ने बीते समय में टी20 टीम की कमान संभाली है। यह दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 टीम का भी हिस्सा हैं जिस कारण बीसीसीआई इन्हें आयरलैंड दौरे पर आराम देकर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार रखना चाहती है।