IRE vs IND Series: शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगा आयरलैंड का टिकट; ये है BCCI का प्लान
वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी।
IRE vs IND Series: भारतीय टीम आगामी समय में काफी व्यस्त रहने वाली है। फिलहाल ब्लू आर्मी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरा पांचवें और आखिरी टी20 मैच के साथ 7 अगस्त को खत्म होगा जिसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 13 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी।
भारतीय टीम को आगामी समय में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसके लिए बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को इन बड़े टूर्नामेंट से पहले भरपूर आराम देना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ऐसा माना जा रहा है कि यही वजह है भारत के आयरलैंड दौरे पर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है।
Trending
बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या ने बीते समय में टी20 टीम की कमान संभाली है। यह दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 टीम का भी हिस्सा हैं जिस कारण बीसीसीआई इन्हें आयरलैंड दौरे पर आराम देकर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार रखना चाहती है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस कर रहे हैं। विश्व कप पहली प्राथमिकता होने के कारण हार्दिक को अपने कार्यभार को ध्यान में रखना होगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह विश्व कप में भारत के उपकप्तान होंगे।'
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अपनी कमर की चोट के कारण अब रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए वापसी नहीं की है।