India T20I Squad vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार, 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20I Series) का आगाज होगा जिसके लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की एंट्री हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इसकी जानकारी दी है। जान लें कि टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गर्दन में चोट के कारण टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला और पूरी वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। हालांकि BCCI ने ये भी साफ कर दिया है कि सीरीज में उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
बात करें अगर हार्दिक पांड्या की तो ये 32 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गया था और अब अपनी फिटनेस हासिल करके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाला है। वो मौजूदा समय में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां उन्होंने कमाल का कमबैक किया और बड़ौदा के लिए पहले ही मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के ठोके। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया।