हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर खेल से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एक कीर्तिमान बना दिया। हार्दिक ने बल्लेबाजी में 17 गेंदों में 30 रन बनाए औऱ गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर...
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एक कीर्तिमान बना दिया। हार्दिक ने बल्लेबाजी में 17 गेंदों में 30 रन बनाए औऱ गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। पांड्या को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। तीसरे वनडे के दौरान हार्दिक ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बतौर कप्तान मचाया धमाल
Trending
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में एक मुकाबले में 30 या उससे ज्यादा रन और 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले हार्दिक भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, ओमान के खवर अली औऱ स्वीडन अभिजित वेंकटेश ने ही यह कारनामा किया है।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
इस मुकाबले में हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसनें टी-20 में 4000 रन बनाने के साथ-साथ 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि युसुफ पठान के नाम इस फॉर्मेट में 4852 रन और 99 विकेट दर्ज हैं।
Hardik Pandya becomes the first Indian with 4000+ runs and 100+ wickets in T20 cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 2, 2023
A very close miss is Yusuf Pathan with 4852 runs and 99 wickets.#INDvNZ
मलिंगा-अफीरीदी के बाद किया ये कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। इस लिस्ट में उनके आगे लसिथ मलिंगा और शाहीद अफरीदी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मलिंगा ने 2019 में 6 रन देकर 5 विकेट और 2010 में अफरीदी ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हरा दिया। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी पूर्ण सदस्य द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।