आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने ट्रॉफी जीतने के बाद 2023 सीजन में भी धमाकेदार शुरुआत की है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये टीम अलग ही अंदाज़ में खेल रही है और ऐसा लग ही नहीं रहा कि इस टीम को कोई हरा सकता है। कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या की जोड़ी इस समय कुछ भी गलत करते हुए नहीं दिख रही है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये टीम लगातार दूसरी बार भी ट्रॉफी जीतकर अपना टाइटल डिफेंड कर पाती है या नहीं?
हालांकि, इसी बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके चलते वो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के एक पॉडकास्ट में हार्दिक ने खुलासा किया है कि पिछले सीजन में गुजरात की टीम में आने से पहले उनके पास लखनऊ सुपर जायंट्स का भी ऑफर आया था और वो केएल राहुल की वजह से उस टीम में भी जाना चाहते थे लेकिन एक फोन कॉल ने उनके लिए सबकुछ बदल दिया और वो गुजरात से जुड़कर कप्तान बन गए।
हार्दिक ने कहा, 'मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) से भी फोन आया था, जो आईपीएल में एक नई फ्रेंचाइजी थी। कोई जिसे मैं जानता था (केएल राहुल) टीम का नेतृत्व कर रहा था। मेरे लिए, ये बहुत महत्वपूर्ण था, जिस मंच पर मैं था, जहां मैं वास्तव में एक ऐसे व्यक्ति के साथ खेलना चाहता था जो मुझे जानता है। मैंने हमेशा पाया है कि जो लोग मुझे जानते हैं उनका नज़रिया उन लोगों से अलग होता है जो कभी मेरे सामने नहीं आए या मेरे करीब नहीं आए। जब मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिला, जिसे मैं जानता हूं, तो मैं उस तरफ जाने के लिए बहुत उत्सुक था।'