24 दिसंबर। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जडेजा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और अब वह मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रवींद्र जडेजा के तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने से प्लेइंग इलेवन को लेकर चिंता फिर से बढ़ गई है। एक तरफ जहां भारतीय टीम को ओपनिंग को लेकर परेशानी है तो वहीं हार्दिक पांड्या के टीम के साथ जुड़ने से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या पांड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
वैेसे देखा जाए तो मयंक अग्रवाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को बाहर बैठाया जा सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है।