Advertisement

तीसरे टेस्ट में हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में हुए शामिल तो इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी

24 दिसंबर। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को जारी एक बयान...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 24, 2018 • 11:43 AM
तीसरे टेस्ट में हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में हुए शामिल तो इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी Images
तीसरे टेस्ट में हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में हुए शामिल तो इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी Images (Twitter)
Advertisement

24 दिसंबर। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जडेजा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और अब वह मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

रवींद्र जडेजा के तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने से प्लेइंग इलेवन को लेकर चिंता फिर से बढ़ गई है। एक तरफ जहां भारतीय टीम को ओपनिंग को लेकर परेशानी है तो वहीं हार्दिक पांड्या के टीम के साथ जुड़ने से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या पांड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।

Trending


वैेसे देखा जाए तो मयंक अग्रवाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को बाहर बैठाया जा सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है।

यदि हार्दिक पांड्या टीम में शामिल होते हैं तो यकिनन हनुमा विहारी को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। इसके साथ - साथ प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा शामिल होते हैं तो अश्विन बाहर बैठेंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट मैच में 3 तेज गेंदबाज के साथ - साथ हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुरली विजय, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह


Cricket Scorecard

Advertisement